हाथियों ने बड़कोट में मचाया उत्पात

ऋषिकेश। जंगल से सटे क्षेत्रों में हाथी और अन्य जंगली जानवरों का आतंक थम नहीं रहा है। आए दिन वन्य जीव किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। रानीपोखरी की ग्राम पंचायत बड़कोट के दुजियावाला गांव में शनिवार रात हाथियों ने खूब उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को तहस नहस कर दिया। गांव में पेयजल की टंकी को खेत में फेंककर, पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणों ने आधी रात के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह हाथियों द्वारा किए गए नुकसान की सूचना बड़कोट वन के कर्मचारियों को दी। वन क्षेत्राधिकारी बड़कोट धीरज सिंह ने बताया कि रात के समय दुजियावाला गांव में हाथियों के आने की सूचना देरी से मिली। ग्रामीणों को हुए नुकसान का आकलन कर नियमानुसार मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। आश्वस्त किया कि रात को गांव में गश्त बढ़ायी जाएगी।