Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Light/Dark Button
Watch
  • Home
  • राज्य
  • उत्तराखंड
  • हरिद्वार
  • हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना की लूटपाट
  • हरिद्वार

हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना की लूटपाट

RNS INDIA NEWS 18/05/2021
default featured image

हरिद्वार। हथियारबंद बदमाशों ने दौलतपुर गांव में एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की और भाग निकले। घटना का पता चलते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। धनोरी रोड स्थित दौलतपुर गांव में सोमवार रात को बदमाश छत के रास्ते संदीप गिरी के मकान में दाखिल हुए। घर में घुसते ही एक बदमाश ने संदीप के भतीजे आरएसएस भौरी मंडल कार्यवाह अमन गोस्वामी की कनपटी पर पिस्तोल लगाकर परिवार के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंधक बना लिया। घटना के दौरान घर पर संदीप, उसकी पत्नी, बच्चे और भतीजा सोए हुए थे। पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि रात 9 बदमाश मकान से सटे आम के पेड़ से छत पर आए। तीन छत पर रुक गए और छह बदमाश घर में दाखिल हो गए। बदमाशों ने एक-एक कर सभी लोगों को डरा धमकाकर एक कमरे में बंधक बना दिया। दूसरे कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का ताला तोडक़र 80 हजार रुपये की नगदी, चार तोला सोना और चांदी के आभूषण एवं चार मोबाइल फोन साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद डरे सहमे परिवार ने किसी तरह कमरे की खिडक़ी का शीशा तोडक़र खुद को बंधक मुक्त किया। और गांव में जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर क्षेत्र में बदमाशों को तलाश भी किया। लेकिन उनका पता नहीं चल सका। पीडि़त संदीप गिरी के अनुसार बदमाशों में कुछ हरियाणा की भाषा बोल रहे थे। बदमाशों में चार 24 और पांच तीस वर्ष की आयु से अधिक थे। सात बदमाशों ने मुंह को पूरा ढका हुआ था। जबकि दो बदमाशों ने मुंह पर मास्क लगाया था। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राजएस ने घटना की जानकारी जुटाई इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ विशाखा भड़ाने, एसओजी, एसओ बहादराबाद संजीव थपलियाल सहित पुलिस बल मौजूद था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राजएस ने कहा कि संदीप गिरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डकैती की घटना के खुलासे को थाना स्तर एवं एसओजी, फोरेंसिक समेत चार टीम बनाई गई। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

हथियारों से लेस बदमाश चाय पीकर निकले
बहादराबाद। संदीप गिरी मूलरूप से जनपद सहारनपुर के जाटोल देवबन्द निवासी हैं। दस वर्ष पहले परिवार के साथ दौलतपुर गांव में बस गए। संदीप गिरी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों के हाथ में पिस्टल, कुल्हाड़ी, तलवार और लाठियां थी। हथियारों के बल पर भतीजे अमन गोस्वामी के साथ मारपीट की। बदमाशों ने सभी को एक घर मे बंधक बना दिया। मंगलवार तडक़े लगभग तीन बजे पत्नी कुसुम से नौ कप चाय बनवाकर भी पी। बदमाश परिवार के लोगों को बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे। अपनी जान बचाने को हाथ जोडक़र बिलबिलाते रहे। सुबह 3:45 बजे छत के रास्ते ही बदमाश आम के पेड़ से नीचे उतर कर भाग निकले। सुबह साढ़े आठ बजे संदीप का मोबाइल फोन कुछ समय के लिए बदमाशों ने खोला, लेकिन एक रिंग जाने पर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। पुलिस ने सभी मोबाइल फोन ट्रेस पर लगा दिए हैं।

चौकीदार के पास बिताए साढ़े चार घंटे
सोमवार रात साढ़े दस बजे बदमाश थर्माकोल की कंपनी के चौकीदार मुकेश कुमार के पास पहुंचे। यहां बदमाशों ने चौकीदार के साथ लगभग साढ़े चार घंटे बिताए। रात 1:45 बजे चौकीदार को बंधक बनाकर घर के पीछे आम के पेड़ से बदमाश दो बजे हथियारों के साथ संदीप के घर में दाखिल हुए।

पुलिस ने की चौकीदार से पूछताछ
बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले चौकीदार के पास लगभग साढ़े चार घंटे बिताए। यही नहीं एक बदमाश ने चौकीदार के पास कपड़े तक बदले हैं। पुलिस का मानना है कि जब बदमाशों के पास हथियार थे और सभी अंजान थे। तो चौकीदार ने किसी को सूचना क्यों नहीं दी। उधर चौकीदार ने बदमाशों को पहचानने से इनकार किया है। हिरासत में लेकर पुलिस चौकीदार से पूछताछ कर रही है।

जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज से सुराग नहीं
मंगलवार सुबह बहादराबाद पुलिस और उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मकान के आसपास और बहादराबाद-धनौरी मार्ग तक बदमाशों की तलाश की। यही नहीं बदमाश इतने शातिर थे कि पैरों के निशान तक नहीं छोड़े हैं। पुलिस ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकली। लगभग 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

शेयर करें..

Post navigation

Previous: नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने लगाई मदद की गुहार
Next: कोविड प्रभारी मंत्री भगत और अस्पताल संचालक में तीखी बहस

Related Post

default featured image
  • हरिद्वार

ब्राह्मण समाज ने किया यूजीसी नियमों का विरोध

RNS INDIA NEWS 25/01/2026 0
default featured image
  • हरिद्वार

बालिका दिवस पर छात्राओं को दिलाई नारी सशक्तिकरण की शपथ

RNS INDIA NEWS 25/01/2026 0
default featured image
  • हरिद्वार

कनखल में पकड़ा गया प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, 10 गट्टू के साथ चार युवक गिरफ्तार

RNS INDIA NEWS 23/01/2026 0

Your browser does not support the video tag.

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • राशिफल 27 जनवरी
  • पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा रहे मुख्य अतिथि
  • मौसम अलर्ट के चलते अल्मोड़ा में 27 जनवरी को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
  • जीआईसी लोधिया में गणतंत्र दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
  • वन पंचायत प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य पर वरिष्ठ वन दरोगा जीवन कांडपाल सम्मानित
  • कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.