हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने दीप प्रज्वलन किया एवं डॉ राधाकृष्णन की मूर्ति का अनावरण किया और पुष्पमाला अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. कपिल नयाल ने डॉ. राधा कृष्णन के जीवन का विस्तार से परिचय दिया एवं बताया कि वे दर्शनशास्त्र के बहुत बड़े विद्वान थे एवं उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया तथा उन्होंने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पदों को भी सुशोभित किया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षाप्रद नाटक भी प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कविता का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र हिमांशु भट्ट ने किया। कार्यक्रम में संजय पांडे, टीडी भट्ट, दिनेश चंद्र पपनै, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, कविता जोशी एवं विक्रम उपस्थित थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!