हरियाणा पहुंचकर ठगी के दो आरोपियों को दिया नोटिस

[smartslider3 slider='2']

पिथौरागढ़। पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को हरियाणा पहुंचकर सीआरपीसी का नोटिस तामिल कर न्यायालय के समक्ष पेश होने की सख्त हिदायत दी है। पुलिस के मुताबिक बीते नौ सितंबर को आनंद बल्लभ ने कोतवाली में तहरीर दी। उनका कहना था कि एक व्यक्ति ने स्वयं को सेना से बताकर मकान किराए में लेने की बात की। बाद में उक्त व्यक्ति ने उनके बैंक खाते की जानकारी मांगी और करीब एक लाख 24 हजार रुपये ठग लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी तौफीक के तौर पर हुई। एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस दिया।

शेयर करें
Please Share this page as it is