ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

[smartslider3 slider='2']

हल्द्वानी। टांडा जंगल के पास सिडकुल हाल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई। इसकी जानकारी जीआरपी को 10 घंटे बाद लगी। शव को मोर्चरी भेजा गया है। जीआरपी शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जीआरपी लालकुआं चौकी के प्रभारी नीरज जोशी ने बताया कि लालकुआं जंक्शन क्षेत्र अंतर्गत सिडकुल हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार प्रातः एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक संभवत: ट्रेन से उतरते वक्त हादसे के दौरान यात्री की मौत हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। जीआरपी के एसओ रमेश सिंह नेगी ने बताया कि मृतक की उम्र 40 से 45 साल प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

शेयर करें
Please Share this page as it is