मतदान पर डकैती डालना चाहती थी भाजपा: रावत

हरिद्वार(आरएनएस)।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपाई उपचुनाव में मतदान और मतदाताओं की भावनाओं का अपहरण करना चाहते थे। मतदान पर डकैती डालना चाहते थे लेकिन डकैती नहीं डाल पाए। भाजपा की योजना करीब 20 बूथों का कब्जा करके परिणामों का अपहरण करने की थी लेकिन जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतर्कता से एक दो बूथों को छोड़कर अन्य बूथों पर कब्जा करने का हौसला नहीं कर सकी। श्री बद्रीनाथ की कृपा से कांग्रेस को उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीटों पर जीत मिली है।
शनिवार को मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद हरीश रावत ने रोशनाबाद कलेक्ट्रेट परिसर के पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। दोनों सीटों पर जीत जनता की बहादुरी का परिणाम है।


Exit mobile version