04/11/2022
हरिद्वार में तहसील के कई कर्मचारी विजिलेंस की रडार पर
हरिद्वार। महज 2800 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हत्थे चढ़े रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवाह के बाद कई अन्य कर्मचारी भी विजिलेंस की रडार पर हैं। चर्चा है कि पिछले दो दिन से विजिलेंस टीम तहसील कैंपस में सक्रिय बताई गई, लेकिन उनका टारगेट हाथ नहीं आ सका। विजिलेंस की लगातार मौजूदगी को लेकर तहसील कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल है। पिछले दिनों देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने भूखंड का दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत ले रहे रजिस्ट्रार कानून को रंगे हाथ दबोच लिया था।