नगर आयुक्त ने 3 साल से हाउस टैक्स नहीं देने वालों की आरसी काटने के दिए निर्देश

हरिद्वार। नगर आयुक्त ने टैक्स अनुभाग की बैठक लेकर वसूली की गति को तेज करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने टैक्स अनुभाग के अधिकारियों को तीन साल और उससे अधिक समय से हाउस टैक्स जमा न करने वाले भवन स्वामियों की आरसी काटने की कार्रवाई करने को भी कहा। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 35873 आवासीय एवं अनावसीय भवनों से नगर निगम हाउस टैक्स की वसूली करता है। इस वित्तिय वर्ष में इन भवनों से हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य नौ करोड़ पंद्रह लाख निर्धारित किया गया है। लेकिन जनवरी तक पांच करोड़ से कुछ अधिक ही टैक्स की वसूली नगर निगम कर पाया है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने टैक्स अनुभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने टैक्स की धीमी वसूली पर नाराजगी जतायी। उन्होंने तीन साल और उससे अधिक समय से टैक्स न जमा करने वाले भवन स्वामियों की आरसी काटने के दिशा निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने सभी धनसंग्रहकर्ताओं को स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि वह अपनी वसूली की तय राशि को पूरा नहीं करते हैं उनके वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत भटट, कर निरीक्षक राम अवतार, अखिलेश शर्मा, अमन गंभीर, वेदपाल आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version