महर्षि चरक की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

रुड़की। विश्व आयुर्वेद परिषद की ओर से मंगलवार को महर्षि चरक जयंती के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में आए अतिथियों को औषधि के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रदेश सचिव वैद्य टेक वल्लभ के सिविल लाइंस स्थित आवास पर किया गया। इस दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने महर्षि चरक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि विश्व आयुर्वेद परिषद आने वाले समय में रामनगर स्थित केशव पार्क को जड़ी-बूटी उद्यान के रूप में विकसित करेगा। इससे ताजी जड़ी बूटियों का मिलना संभव होगा। इसके अलावा आम जनता को इसका लाभ मिलने के साथ ही उनका ज्ञानव‌र्द्धन भी होगा। कहा कि औषधीय गुणों का महत्व सृष्टि के आदि काल से रहा है आज भी है और हमेशा रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेन्द्र सिंह और संचालन कार्यक्रम और परिषद सचिव वैद्य टेक वल्लभ ने किया। इस मौके पर डॉ. शशि मोहन गुप्ता, डॉ. इंद्रेश, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप त्यागी, सुधीर गुप्ता, अश्वनी भारद्वाज, डॉ. नरेश कश्यप, संदीप भाटी, रुचिर, डॉ.मयंक, रीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version