दिव्यांगों को दया नहीं प्रोत्साहन की जरूरत: हरक सिंह रावत

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

ऋषिकेश। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि असहाय व्यक्ति की सेवा करना और सहारा बनना मानव का कर्तव्य है। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। दिव्यागों को दया की नहीं, प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। सोमवार को जयराम आश्रम में आयोजित रोटरी क्लब के तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण दिव्यांग शिविर में अंतिम दिन पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पहुंचे। उन्होंने शिविर में दिव्यांगों को चश्मे, कान की मशीन, ट्राई साइकिल वितरित कीं और दिव्यांगों के कृत्रिम अंग भेंट किए। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा कि शिविर दिव्यागों के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने दिव्यांगजनों को भी हर चुनौती का सामना करते हुए आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि उस स्थिति में कोई भी बाधा उन्हें सफलता पाने से नहीं रोक सकती। समाज सेवी संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया। क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि शिविर में करीब 100 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण दिए गए हैं। मौके पर क्लब सचिव विशाल तायल, डॉ. रवि कौशल, संजीव कुमार शर्मा, सरदार बलवंत सिंह डंग, मीनू डंग, संजय अग्रवाल, नितिन गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, डॉ. अरुण कुमार, अजय गर्ग, जितेंद्र बर्तवाल, राजीव गर्ग, गोपाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is