हल्द्वानी से अल्मोड़ा, रानीखेत बागेश्वर आने जाने वालों के लिए ये सड़क मार्ग हैं चालू
अल्मोड़ा/हल्द्वानी। हल्द्वानी से अल्मोड़ा तथा अल्मोड़ा एवं रानीखेत से बागेश्वर जाने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त स्थानों एवं गंतव्यों के लिए कुछ सड़कें चालू हैं जिनसे आवागमन किया जा सकता है। ज्ञात हो कि विगत दिनों हुई भारी बारिश से काफी सड़कों को नुकसान पहुंचा है जिससे कई सड़क मार्ग बंद हैं और सड़कों की मरम्मत एवं खोलने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा तथा अल्मोड़ा व रानीखेत से बागेश्वर जाने वाले यात्री निम्न रुट से आ-जा सकते है।
खुले मार्ग
हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले यात्री वाया भवाली रामगढ़-धानाचूली-शहरफटक से अल्मोड़ा आ सकते है।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-भतरौजखान -भौंनखाल-चिमटाखाल -रामनगर से हल्द्वानी जा सकते हैं।
रानीखेत से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-सोमेश्वर- कौसानी से बागेश्वर जा सकते है।
अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया सिरकोट-ताकुला से बागेश्वर जा सकते हैं।
ये सड़कें अभी हैं बंद
अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग बंद
रानीखेत- भुजान मार्ग बंद
अल्मोड़ा-क़्वारब-खैरना मार्ग बंद