परिवार में किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो ऐसे बनाएं

अल्मोड़ा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए यदि परिवार में किसी सदस्य का कार्ड नहीं बना हुआ है तो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड एनएफएसए वर्ष 2014-15 अथवा सामाजिक जाति आर्थिक जनगणना 2011 के अन्तर्गत 24 अंकों की एचएचआईडी सं0 अथवा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत परिवार को प्रधानमंत्री द्वारा लिखा पत्र अथवा अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत परिवार को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा लिखा पत्र अथवा एमएसबीवाई कार्ड में दर्ज 17 अंकों का नम्बर एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए यदि परिवार के किसी सदस्य का कार्ड पहले से बना हुआ है तो कार्ड या उसका नम्बर तथा आधार कार्ड साथ लेकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निकटतम जनसेवा केन्द्र अथवा इम्पैनेल चिकित्सालय में आरोग्य मित्र से सम्पर्क कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के पं0 एच0जी0 पंत जिला पुरूष चिकित्सालय अल्मोड़ा, जी0टी0 बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा, जी0एस0 मेहरा नागरिक चिकित्सालय, रानीखेत, वी0एम0जे0 महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, द्वाराहाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौखुटिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भिकियासैण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछीना, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, अल्मोड़ा (प्राइवेट) इम्पैनेल चिकित्सालय किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि उपचार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सूचीबद्व प्रमुख चिकित्सालय नामित किए गये है जिसमें एम्स दिल्ली एवं देश के अन्तर्गत सभी एम्स, पी0जी0आई0 चण्डीगढ़, लखनऊ एवं देश के अन्तर्गत सभी पीजीआई, दिल्ली के अन्तर्गत आर0एलएम0 अस्पताल, सर गंगाराम अस्पताल, पार्क हॉस्पिटल, मैट्रो हॉस्पिटल, लेड हाडिंग हॉस्पिटल, गुड़गॉव के अन्तर्गत पार्क हॉस्पिटल, मैट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टीयूट। चण्डीगढ़ के अन्तर्गत पी0जी0आई0 एवं डाबर धनवंतरी हॉस्पिटल एवं उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत, मैट्रो हॉस्पिटल एण्ड कैलाश हॉस्पिटल नोएडा, मैट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ड इंस्टीयूट गौतम बुद्व नगर, कैलाश हॉस्पिटल जेवर-गौतम बुद्वनगर, के0जी0एम0सी0 लखनऊ, चरक हॉस्पिटल, बृजराज हॉस्पिटल-लखनऊ, श्रीराम मूर्ति स्मारक हॉस्पिटल, खुशलोक हॉस्पिटल बरेली, आगरा मेडिकल एवं कार्डिक रिसर्च सेन्टर आगरा है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए हैल्प लाईन नम्बर 155368 या 18001805368 पर सम्पर्क कर सकते है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version