व्यापारियों ने हल्द्वानी शहर में प्रस्तावित फ्लाईओवर का किया विरोध

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शहर में प्रस्तावित फ्लाईओवर का विरोध किया है। इस संबंध में सोमवार को व्यापारियों ने लोनिवि के ईई अशोक कुमार को ज्ञापन सौंप विरोध जताया। उन्होंने फ्लाईओवर के बजाय सड़क चौड़ीकरण करने की मांग की है। संगठन के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा कहा कि हल्द्वानी बाजार क्षेत्र एक व्यावसायिक मंडी के रूप में विकसित है। जिसमें नैनीताल-बरेली राजमार्ग में सड़क कई जगह टेड़ी है और बाजार क्षेत्र भी बहुत संकरा है। यहां प्लाईओवर बनने से पूरा बाजार प्रभावित हो जाएगा। ऐसे में इस राजमार्ग को यथासंभव चौड़ा कर डबल लेन सड़क निकाली जानी चाहिए। नैनीताल-बरेली राजमार्ग में मंगल पड़ाव क्षेत्र से लेकर कोतवाली तक ही सड़क संकरी व टेड़ी है। इस क्षेत्र में भी सड़क को चौड़ा किया जा सकता है। मुख्य राजमार्ग को चौड़ा करने की लागत फ्लाईओवर बनाने की लागत से बहुत कम होगी, इसलिए राजमार्ग का चौड़ीकरण बेहतर निर्णय होगा। मामले में ईई ने कहा कि अभी इस पर वार्ता चल रही है। जब पहला चरण फाइनल होगा उसके बाद व्यापार मंडल सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस से चर्चा की जाएगी। उसके बाद योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। यहां जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, कौशलेंद्र भट्ट, संदीप गुप्ता, अनूप टंडन मौजूद रहे।