हल्द्वानी जा रही केमू की बस बीच सड़क पर पलटी

होमगार्ड के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

बागेश्वर। आज दोपहर बिलौना बागेश्वर से आगे लगभग 2-3 किलोमीटर की दूरी पर एक हल्द्वानी जा रही केमू की बस पलट गई। बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना दोपहर में हुई जब बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केमू की बस सं0 UK-02-PA-0027 असंतुलित होकर बीच रोड में पलट गई थी, जिसमें 2 यात्रियों की हालत गंभीर है तथा बाकि यात्रियों को हल्की चोटें भी आई। रेस्क्यू टीम एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा घायल यात्रियों को प्राइवेट वाहन व फायर सर्विस के वाहन से शीघ्र की जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। मौके पर शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर, प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर मय पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे तथा बीच सड़क में दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया। वाहन दुर्घटना होने पर स्थानीय लोगों द्वारा भी बढ़चढ़ कर रेस्क्यू किया गया। पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा किये गए रेस्क्यू से घायल यात्रियों का शीघ्र प्राथमिक उपचार किया गया।

 


error: Share this page as it is...!!!!