हल्द्वानी आ रहे आढ़ती की रपटी बाइक, मौत

हल्द्वानी। खटीमा से बाइक से हल्द्वानी आ रहा एक आढ़ती सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से एसटीएच भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आवास-विकास कॉलोनी खटीमा निवासी विक्रम कौशिक आढ़ती का काम करते थे। शनिवार रात वह निजी कार्य से खटीमा से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानी बंगर के पास विक्रम की बाइक स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो गई। विक्रम सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से एसटीएच लाया गया। रात करीब 11 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक विक्रम की मौत की जानकारी परिजनों को दी गई है। रविवार को हल्द्वानी पहुंचे विक्रम के पिता विनोद कुमार शर्मा, मां ममता शर्मा और छोटी बहन को शव सौंप दिया गया।


Exit mobile version