05/05/2023
हादसे में अधेड़ की मौत के मामले में केस दर्ज
रुद्रपुर। सड़ासड़िया गांव में बस की टक्कर से हुई अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फुलैया गांव के मंदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 अप्रैल को उसके पिता बलविदर सिंह (52 वर्ष) घर से बाइक से झनकट आ रहे थे। इसी दौरान सड़ासड़िया नहर की पुलिया के पास नानकमत्ता की ओर से आ रही प्राइवेट बस के चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इसमें उनकी मौत हो गई। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।