जीआरपी ने लापता व्यक्ति को मुंबई से किया बरामद

[smartslider3 slider='2']

रुड़की। चार माह से लापता 30 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई के अंधेरी से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी को गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों ने धन्यवाद किया है। नवंबर 2022 में सुल्ताना निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर ने पति गय्यूर अहमद (30) की गुमशुदगी ऋषिकेश थाने में दर्ज कराई थी। मामले की जांच रुड़की जीआरपी चौकी पहुंची थी। जीआरपी थाना (लक्सर) अध्यक्ष ममता गोला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी संजय शर्मा अपनी टीम के साथ लापता की तलाश में जुट गए। सूचना मिली की लापता गय्यूर अहमद मुंबई के अंधेरी में है। टीम को लीड मिली तो वह मुंबई के लिए रवाना हुई। पूछताछ में गय्यूर अहमद ने बताया कि वह पारिवारिक विवाद को लेकर घर छोड़कर चला गया था। टीम में कॉन्स्टेबल मोहम्मद इफ्तिखार और सनी कुमार शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is