ग्रीष्म प्रवास के बाद राज्यपाल देहरादून रवाना

नैनीताल। प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) रविवार को ग्रीष्म प्रवास के बाद यहां से देहरादून के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व, राज्यपाल से राजभवन में कुमाऊं मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों ने मुलाकात की। अधिकारियों ने कुमाऊं मंडल एवं नैनीताल जिले के विकास के बिंदुओं पर चर्चा की। कहा कि नैनीताल में पर्यटकों की संख्या के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं, पार्किंग, रोड कनेक्टिविटी, नैनीझील की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। टूरिज्म को मॉडर्नाइजेशन से जोड़ना होगा। राज्यपाल ने कुमाऊं आयुक्त एवं डीआईजी को विकासात्मक दीर्घकालिक योजनाएं बनाने को कहा। साथ ही डीएम व एसएसपी को तत्काल योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए। मल्टीलेवल व टनल पार्किंग की संभावनाओं पर विचार करने को कहा। कहा कि नशावृत्ति व बुरी आदतों को रोकने को ठोस कदम उठाएं। नगर के सौन्दर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने अन्य स्थानों पर भी इस तरह के कार्यों को बढ़ावा देने को कहा। इस दौरान सचिव राज्यपाल रंजीत सिन्हा, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. निलेश आंनद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी आदि मौजूद रहे।