सड़क किनारे खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी

हल्द्वानी। हल्द्वानी के पीलीकोठी में देखते ही देखते सड़क पर खड़ी कार में लग गई, वरना कार धू-धू कर जल गई, गनीमत यह रही की तत्काल गाड़ी में बैठा व्यक्ति बाहर आ गया, वही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश कर पीलीभीत का रहने वाला शरद वर्मा हल्द्वानी आया था जहां वह मुखानी चौराहे के पास से गुजर रहा था। इस दौरान कार में अचानक आग लगते ही उसने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। तत्काल उसने कार से उतरकर अपनी जान बचाई, गनीमत रही कि आग आसपास दुकान तक नहीं पहुंची। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस ने ट्रैफिक को रोक कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है की ए सी चलाते ही कार से चिंगारी निकली और उसमें आग लग गयी।

 


Exit mobile version