ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया लकड़ी बेचने का आरोप
विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत थणता के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर माफी की लकड़ी बेचने का आरोप लगाया है। सोमवार को इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी चकराता को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया उन्हें पन्नालाल सेटलमेंट के तहत हर वर्ष माफी की लकड़ी मिलती है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2020-21 में उन्हें 1 वृक्ष देवदार व 30 फौज प्रकाष्ठ सुकोड़ के दिए जाने थे। लेकिन ग्राम प्रधान ने बिना ग्रामीणों को बताए ही उन्हें बेच दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण लड़की कटवाने की अनुमति को वन विभाग के पास पहुंचे। प्रधान से मामले की जानकारी लेने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ज्ञापन सौंपने वालों में श्रीचंद, हरीश शर्मा, मुन्नाराम, अरविंद शर्मा, किशन शर्मा, आत्माराम, श्याम दत्त, मोहनदत्त शर्मा, पिरम दास, रविदास, मेंडकु, शतकु, बज्जू शामिल रहे। उधर, ग्राम प्रधान विरेंद्र दास का कहना है कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं। माफी की लकड़ी से संबंधित सभी कार्य नियमानुसार ही कराए गए हैं। जबकि एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जएगी।