ग्रामीणों ने की नगऊ-क्यावा मार्ग सुधारीकरण की मांग

विकासनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित नगऊ-क्यावा मोटर मार्ग निर्माण की बाद से देखरेख के अभाव में हालत अत्यंत खराब हो गयी है। ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता अर्बन रूरल डेवलपमेंट को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द मार्ग की हालत सुधारने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त 2017 को इस पांच किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण पीएमजीएसवाई के तहत किया गया था। 2022 तक मार्ग की देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की है। जिसके तहत मार्ग पर आए स्लिप की सफाई, बंद स्कबर, नाली की सफाई एक साल में तीन बार की जानी थी। इसके साथ ही पांच साल तक मेंटनेंस भी ठेकेदार की ही जिम्मेदारी है। लेकिन पिछले दो साल से ठेकेदार द्वारा इनमें से कोई भी कार्य ढंग से नहीं कराया जा रहा है।इससे पूरे मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग पर स्कबर टूट चुके हैं, सड़क जगह जगह से खराब हो रही है। पूरे मार्ग पर कई जगह मलबा और पत्थर पड़े हुए हैं। इससे मार्ग संकरा हो गया है। इस मार्ग पर सफर करते हुए हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। विभाग से कई बार मार्ग सुधारीकरण की गुहार लगाई जा चुकी है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द इस ओर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रशांत जोशी, महानंद, दिनेश, महेंद्र, आलम सिंह, आरएस तोमर, शुचेंद्र सिंह, धर्मदत्त, केदार सिंह, फेंटा दास, प्रेम दास, केदार सिंह, विजय तोमर, सचिन आदि शामिल रहे।