ग्रामीणों ने डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग
पौड़ी। द्वारीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत घंडालू के ग्रामीणों ने एसडीएम कोटद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच टीम की जांच पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने डीएम पौड़ी से शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में मानकों के खिलाफ जनहित छोड़ निजी हित में सड़क काटकर अवैध खनन किया गया है। शिकायत के बाद एसडीएम कोटद्वार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित हुई थी। जांच में खनन करने वालों का बचाव किया गया है। ग्राम पंचायत घंडालू के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की। इस मौके पर ग्रामीण शिव सिंह रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत घंडालू में बडेथखाल-नौगडखाल मोटर मार्ग निर्माण के नाम पर 400 मीटर से अधिक लंबाई तक अवैध खनन किया गया है। कहा बिना किसी स्वीकृति के काटी गई इस सड़क को पहले ब्लाक और फिर जिला पंचायत से एनओसी की बात कही गई। लेकिन जिला पंचायत से जारी एनओसी भी सड़क काटे जाने के एक वर्ष से अधिक समय बाद जारी किया गया है। कहा ग्रामीणों से सड़क निर्माण के लिए कोई स्वीकृति नहीं ली गई, बिना स्वीकृति मानकों के खिलाफ काटी गई सड़क से अवैध खनन के साथ ही बड़ी संख्या में हरे पेड़ों का पातन का पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। शिव सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीणों ने मामले की शिकायत दिसंबर 2021 को डीएम, खनन विभाग सहित शासन से की गई। जिसमें एसडीएम कोटद्वार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई। जांच कमेटी ने अप्रैल 2022 को रिपोर्ट सौंपी। जिसमें सड़क निर्माण की एनओसी को निरस्त कर नई बनवाए जाने, किसी प्रकार का खनन नहीं होने की बात कही। जो खनन करने वालो को बचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक की जांच में कहा गया है कि सड़क निर्माण में 400 मीटर कटिंग हुई है, जिसमें 150 मीटर भूमि राजस्व विभाग की है। जिसमें 5 घनमीरटर पत्थर मौजूद हैं। साथ ही भूमि को खुर्द-बुर्द किया गया है। रावत ने कहा कि खनन विभाग ने भी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की है। कहा एसडीएम की जांच के खिलाफ डीएम पौड़ी को शपथ पत्र सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। कहा शासन-प्रशासन से निराशा मिलने पर कोर्ट की शरण ली जाएगी। डीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर पर धीरज सिंह, प्रणीत सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।