श्रीनगर में 26 अगस्त को जन्माष्टमी में निकलेगी झांकी
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। नगर क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाने को लेकर रविवार को कल्याणेश्वर धर्मशाला में भागीरथी कला संगम की बैठक आहुत की गई। बैठक में भागीदारी कला संगम संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने बताया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप में राधा के साथ गोपियों की झांकी निकाली जाएगी। बताया कि झांकि रामलीला मैदान प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में झांकी में पहुंचकर बच्चों को प्रोत्साहित करने की अपील की। बैठक में रमेश रमेश चंद्र थपलियाल, मदन गडोई, भगत सिंह बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल, मुकेश नौटियाल, दिनेश उनियाल, गणेश काला, दिनेश लिंगवाल, प्रमोद कुमार, संजय कोठारी, रवींद्र पुरी, पदविंदर रावत, हरेंद्र तोमर, रघुवीर सिंह रावत, अरूण नेगी आदि मौजूद थे।