Site icon RNS INDIA NEWS

गढ़वाल विवि में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में स्नातक स्तर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एनटीए की ओर से बीते दिनों परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद विवि ने छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। गढ़वाल विवि में 11 अगस्त तक पंजीकरण प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जायेंगे। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि गढ़वाल विवि में यूजी कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया कि छात्र-छात्राएं 11 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। बताया कि गढ़वाल विवि के परिसरों में पंजीकरण के लिए छात्र-छात्राएं https://hnbgucuet.samarth.edu.in और विवि से सम्बद्ध महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्र https://hnbgucuet.samarth.edu.in/college पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। बताया कि 12 और 13 अगस्त को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी। प्रो. नेगी ने बताया कि स्नातकोत्तर और बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जायेगा। बताया कि यूजी में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पहले बीएड और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी।


Exit mobile version