ग्राम पंचायतें कर सकेंगी 20000 रुपया व्यय

अल्मोड़ा। जिला पंचायतराज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन, क्वारंटीन सेंटर में आवश्यक प्रबन्ध से सम्बन्धित कार्यों का भुगतान राज्य वित्त/केन्द्रीय वित्त अनटाईड फण्ड से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यों हेतु रू0 20,000 (बीस हजार रू0) तक की सीमा तक ग्राम पंचायतें स्वयं व्यय कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि राज्य आयोग के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों (यथा प्रधान ग्राम पंचायत, उप प्रधान) के मानदेय के भुगतान के उपरान्त अवशेष धनराशि में से 20 प्रतिशत की धनराशि कोरोना महामारी के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार सेनेटाईजेशन एवं इस महामारी से सम्बन्धित अन्य कार्यों पर व्यय की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version