सर्दियों में किसानों के लिए नर्सरी तैयार करने के लिए वीएल पॉलीटनल एक सस्ता उपयुक्त और लाभदायक विकल्प

विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान का वीएल पॉलीटनल के निर्माण तथा विक्रय के लिए समझौता

अल्मोड़ा। पराशर एप्रोटेक बायो प्रा. लिमिटेड, मोहनकुंज अपार्टमेंट वाराणसी, उत्तर प्रदेश से वीएल पॉलीटनल के निर्माण के लिए विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान द्वारा लिखित समझौता किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में पाला पड़ने से सब्जियों, फूलों और अन्य उच्च मूल्य वाली फसलों की नर्सरी में धीमा अंकुरण और वृद्धि होती है। जिससे किसानों को समय पर रोपाई की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नर्सरी विफल होने से किसानों को आर्थिक नुकसान होता है, नर्सरी की दोबारा बुआई करने से देरी होने से उत्पादन कम हो जाता है। ऐसी परिस्थितियों में किसानों के लिए नर्सरी तैयार करने के लिए वीएल पॉलीटनल एक सस्ता उपयुक्त और लाभदायक विकल्प हो सकता है और विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के कृषि वैज्ञानिकों ने एक उच्च मूल्य की नर्सरी तैयार करने के लिए स्टील पाइप से बने “वीएल पॉलीटनल का नसरी के एक सुरक्षात्मक संरचना के रूप में विकसित किया है। वीएल पॉलीटनल अर्धवृत्ताकार आकार का है जिसके लिए 2 वर्ग मीटर के जमीन क्षेत्रफल की आवश्यकता होती है और कुल उपलब्ध क्षेत्र 4 वर्ग मीटर है। यह स्टील पाइप और यूवी पॉलीथीन से बना है और इसकी कीमत 6000 रुपये है। नर्सरी उगाने के लिए सर्दियों में इसके प्राथमिक उपयोग के अलावा किसान इसका उपयोग बारिश के मौसम में अपने खेत की उपज को सुखाने और दकने के लिए भी कर सकते हैं। यह पॉलीटनल परिवहन में भी बहुत आसान है। वीएल पॉलीटनल के उत्पादन तथा विक्रय के लिए उक्त कम्पनी के साथ 19 अक्टूबर को हुए समझौते में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त, डॉ निर्मल कुमार हेडाउ अध्यक्ष आई.टी.एम.यु, डॉ बृजमोहन पांडे प्रभागाध्यक्ष फसल उत्पादन प्रभाग तथा कंपनी के निदेशक पूर्णेन्द्र शेखर पांडे ने हस्ताक्षर किये।


Exit mobile version