19 वर्षीय युवक एक लाख 26 हजार की स्मैक के साथ गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में लगातार नशे के तस्कर गिरफ्तार किये जा रहे हैं।

बीते शनिवार 3 अप्रैल को एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा करबला के पास बेस तिराहे की तरफ एक युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं तलाशी की गयी। तलाशी में उक्त संदिग्ध युवक कमल सिंह लटवाल (उम्र-19वर्ष) पुत्र चन्दन सिंह लटवाल निवासी न्यू इन्द्रा कालोनी खत्याड़ी अल्मोड़ा को 12.06 ग्राम स्मैक (कीमत- 1,26000 रूपये) एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया।

उक्त सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल ने बताया कि कमल हल्द्वानी से जो स्मैक खरीदकर ला रहा था, जिसे अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में था। करबला के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में उ0नि0 नीरज भाकुनी एसओजी, उ0नि0 ओमप्रकाश नेगी, का0 विजय आगरी, का0 दिनेश नगरकोटी, का0 दीपक खनका शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version