ग्राम पंचायत थनुल में चौपाल का आयोजन, अफसरों को बताई समस्याएं

पौड़ी। सरकार जनता के कार्यक्रम के तहत कल्जीखाल ब्लाक के राजस्व ग्राम ठंगरधार ग्राम पंचायत थनुल में चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सड़क नहीं होने से लगातार पलायन हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से सड़क की राह ताक रहे है लेकिन सड़क नहीं बनने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, ग्रामप्रधान कैप्टेन नरेंद्र सिंह नेगी बताया कि चौपाल में जल संस्थान, जल निगम व विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं आए। जिस पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि इन विभागों के अफसर नहीं आने से इन विभागों की समस्याएं हल नही हो पाई। इस दौरान गांव झूलते तारों को हटाने, पेयजल आदि समस्याएं उठी। नोडल अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत ने बताया कि समस्याएं संबंधित विभाग को भेजी जाएगी। जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का सामना किया जाएगा।