08/04/2021
गोठा में पांच कच्चे घर जले, लाखों की नगदी व सामान जला

रुद्रपुर। ग्राम गोठा में पांच कच्चे घर जलकर राख हो गये। बुधवार की सायं विनीत, लक्ष्मण, उमाशंकर, शिवशंकर, मोतीलाल के घरों में आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के तमाम प्रयासों के बाद भी आग की लपटें बुझायी नहीं जा सकी। आग से बर्तन, कपड़े, जेवर, नगदी, बिस्तर, कपड़े समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। गुरुवार को तहसीलदार परेश्वरी लाल गंगवार, कानूनगो फूल सिंह ने राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव में पहुंचकर प्रभावितों का हाल चाल जाना। विधायक सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मौके पर नुकसान का आकलन किया। तहसीलदार परमेश्वरी लाल ने बताया कि प्राथमिक तौर पर प्रत्येक परिवार को 3800 रुपये की अहेतुक राशि वितरित की गयी है।