14/03/2023
गोरी नदी में गिरे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग
पिथौरागढ़। मदकोट गोरी नदी में गिरे युवक का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चला रही है, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल रही। बर्नियागांव निवासी अक्षय (20) पुत्र प्रेम राम बीते शाम अपने पैतृक गांव जोशा जा रहा था। मदकोट गोरी नदी पुल में आवाजाही के दौरान एकाएक वह अनियंत्रित होकर नीचे नदी में जा गिरा। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। देर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त तौर पर सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। सोमवार को भी टीम ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन देर शाम तक भी युवक को कोई सुराग नहीं लगा। इधर युवक के न मिलने से परिजन परेशान हैं।