गोरलचौड़ में बनाया जाएगा बहुउद्देशीय भवन

चम्पावत। गोरलचौड़ मैदान के समीप बहुउद्देशीय भवन बनाया जाएगा। स्थलीय निरीक्षण के बाद डीएम ने लोनिवि को बहुउद्देशीय भवन का आंगणन बनाने के निर्देश दिए। बाद में डीएम ने प्रस्तावित हेलीपोर्ट और नर्सिंग कॉलेज का भी स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने गोरलचौड़ मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में अनेक कार्यक्रमों के लिए बहुउद्देशीय भवन की आवश्यकता पड़ती है। इसी को देखते हुए गोरलचौड़ मैदान के समीप भवन बनाया जाएगा। बताया कि इस्टीमेट बना कर शासन को भेजा जाएगा। बाद में डीएम ने कुलेठी स्थित नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था पेयजल निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक देवेश कुमार पंत ने बताया कि 28.60 करोड़ रुपये के सापेक्ष 23.62 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। बताया कि मुख्य भवन और हॉस्टल का निर्माण पूर्ण हो गया है। कुलेठी में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन उपयुक्त पाई गई। डीएम ने पेयजल निर्माण निगम को सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा। बाद में डीएम ने प्रस्तावित डिप्टेश्वर झील स्थान का जायजा भी लिया। निरीक्षण में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, जिला पर्यटन विकास अरविंद गौड़ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।


शेयर करें