ग्लेशियर टूटने से अब तक 15 लोगों की मौत, 170 लापता, टनल रेस्क्यू में जुटे 300 जवान

चमोली (आरएनएस)। जिले में ग्लेशियर फटने से 170 लोग इस आपदा में लापता हैं। वहीं पानी ज्यादा होने से प्रोजेक्ट साइट पर दूसरे टनल में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। प्रोजेक्ट साइट पर दो टनल हैं। पहले टनल में फंसे 16 वर्कर्स का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है। दूसरे टनल में 25 से ज्यादा वर्कर्स के फंसे होने का अनुमान है। रविवार को पानी ज्यादा होने से दूसरे टनल का रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। टीम ने सोमवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, वहां करीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है। आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर करने में लगे हैं, जिससे लोगों को निकाला जा सके। चमोली पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दोबारा किए गए एक ट्वीटर में चमोली पुलिस ने जानकारी दी कि कोटेश्वर रुद्रप्रयाग में एक और शव बरामद किया गया है, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है।
पुलिस ने कहा, टनल में फंसे लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक कुल 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 14 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि तपोवन में सुबह 10 बजे ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिर गया था। इससे अचानक नदी में बाढ़ आ गई थी। इस जलजले के कारण धौलीगंगा पर बन रहा बांध बह गया। अभी भी ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में 15 से 20 वर्कर्स लापता हैं। प्रोजेक्ट में 170 से ज्यादा वर्कर्स ड्यूटी पर थे। उनमें से 150 अभी लापता हैं। 300 से ज्यादा जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।