जीआईसी हवालबाग के छात्रों ने सड़क सुरक्षा हेतु निकाली जागरूकता रैली

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में सड़क सुरक्षा हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गई। विभिन्न बैनर, पोस्टर लिए व सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाते हुए विद्यार्थी विद्यालय परिसर से मुख्य बाजार व हवालबाग गांव होते हुए विकासखंड मुख्यालय के मैदान तक पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पूर्णतः पालन करने को कहा एवं द्विपहिया वाहनों में हेलमेट तथा चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का आवश्यक रूप से प्रयोग करने को आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि बच्चों में जागरूकता लाने हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने रास्ते में बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की। रैली में संजय पांडे, निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड़वाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, कविता जोशी व विक्रम उपस्थित थे।