राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबांज अल्मोड़ा के दो छात्रों का राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक मीट के लिए चयन

अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबांज के दो छात्रों का चयन अंतर जनपदीय राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक मीट के लिया हुआ है। एथलेटिक मीट पटना में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
इससे पूर्व देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जनपदीय जूनियर एथलेटिक मीट में विद्यालय के छात्र अक्षय बिष्ट ने चक्का फेंक और मोहित सिंह ने गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता पटना में आयोजित की जाएगी। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह एवम विद्यालय के सभी शिक्षकों ने खुशी जताई है।


Exit mobile version