14/11/2021
पुरानी पेंशन बहाली की माँग लेकर अल्मोड़ा से शिक्षक, कर्मचारी देहरादून पहुंचे
अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की माँग को लेकर देहरादून में आयोजित रैली में प्रतिभाग करने हेतु अल्मोड़ा से शिक्षक, कर्मचारी देहरादून पहुँच गए हैं।
एनएमओपीएस के जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल और धौलादेवी ब्लाॅक संयोजक राजू महरा ने बताया कि रैली को लेकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों का उत्साह चरम पर है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में परेड ग्राउण्ड देहरादून पहुँचने की अपील की है जिससे आन्दोलन को ऊर्जा प्रदान की जा सके। रैली में जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी, मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, धीरेन्द्र कुमार पाठक, मनोज बिष्ट, कुलदीप जोशी, खुशहाल महर, नितेश काण्डपाल, राजू महरा आदि के साथ ही चौखुटिया, द्वाराहाट, धौलादेवी, भिकियासैंण, हवालबाग, लमगड़ा आदि विकासखंडों से कई शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।