घर पर फायरिंग कर फरार हुए बाईक सवार युवक

रुड़की(आरएनएस)।  बुलेट सवार दो युवकों ने ग्रामीण के घर पर फायरिंग की। आरोपी घर से बाहर निकले परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। गांव तांशीपुर निवासी देवराज त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार को सुबह के समय बाइक पर सवार दो युवक उसके घर पर पहुंचे और घर पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर उसका भाई नीरज घर के बाहर गया तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता कर उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।


Exit mobile version