सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

रुड़की। शुगर मिल से गन्ना आपूर्ति कर लौट रहे किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार रात उत्तम शुगर मिल को गन्ना आपूर्ति कर वापस अपने घर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर लौट रहे एक किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। उसी के साथ बराबर में चल रही एक अन्य कार भी उसकी चपेट में आ गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किसान की शिनाख्त संजय राठी निवासी ग्राम नारसन कलां के रूप में हुई है। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में संजय उर्फ गुड्डू कौशिक पुत्र सुधा निवासी नारसन कलां, सुरेंद्र पुत्र गिरवर तथा विपिन पुत्र सुरेंद्र बताए गए हैं। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक संजय राठी के शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जबकि ट्रक पुलिस के कब्जे में बताया गया है।