31/01/2024
पति समेत छह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस
रुड़की(आरएनएस)। दहेज में कार और पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुरालियों ने शादी के चार माह बाद ही बहू से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उसे जलाकर मारने की कोशिश की गई। महिला ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर के जसपुर रणजीतपुर गांव निवासी मेघराज ने जनवरी 2023 में अपनी पुत्री की शादी पास के हरसीवाला गांव के नवीन उर्फ नीटू से की थी। महिला के मुताबिक पिता ने दहेज में काफी सामान के साथ कार भी दी थी। ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था। दूसरी महंगी कार और पांच लाख रुपये लाने का दबाव डालकर उसे परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने पुत्री से मारपीट की और उसके ऊपर डीजल डालकर जलाने की कोशिश भी की।