घर में घुसकर लाखों की चोरी, तीन दिन बाद लिखा पुलिस ने मुकदमा

 

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल के जमालपुर कलां में तीन दिन घर में घुसकर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।इंस्पेक्टर भावना कैंथोला के मुताबिक जमालपुर कलां निवासी जाबिर उर्फ सोनु पुत्र मीर हसन ने शिकायत कर बताया कि घटना 18 मई की देररात की है, जब परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। इसी बीच चोरों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। कमरे के अंदर रखी अलमारी से चोर एक लाख दस हजार की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। इसमें एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने के टॉप्स, तीन सोने की लोंग, सोने का गले का लॉकेट, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के कुंडल, दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का गले का हार थे। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version