28/05/2021
घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़
रुडकी। घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर मारपीट की गई। महिला का आरोप है कि आरोपी तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसपी देहात को दिए शिकायती पत्र में गंगहनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह दूसरों के घरों में बर्तन मांजकर गुजर-बसर करती है। तेल्लीवाला गांव निवासी एक व्यक्ति आते-जाते उस पर फब्तियां कसता है। सोलह मई को दोपहर करीब दो बजे आरोपी उसके घर आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। उसके पुत्र के आने पर आरोपी फरार हो गया। आरोप है कि आरोपी लगातार उसे फोन पर परेशान कर रहा है और तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले की जांच एसआई नरेश गंगवार को सौंपी गई है।