घर में लगी आग, हड़कंप मचा

almora property
almora property
रुड़की।  परिवार की मौजूदगी में एक घर में आग लग गई। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़कती चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। सिविल लाइन्स निवासी अविनाश के आवास में गुरुवार दोपहर में अचानक धुआं उठने के बाद आग लग गई। आग की लपटें लगातार बढ़ती चली गई। परिवार कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने भयंकर रूप ले लिया। आसपास के लोगों के साथ मिलकर परिवार ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़कती चली गई। परिवार किसी तरह घर से बाहर निकला। और सूचना अग्निशमन कर्मचारियों को दी। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान और अग्निशमन टीम के कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर हटने के लिए कहा। इसके बाद अग्निशमन कर्मचारी घर के अंदर दाखिल हुए और आग पर पानी की बौछार शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका।
शेयर करें
Please Share this page as it is