अल्मोड़ा नगर में सस्ते सामान के नाम पर सक्रिय है ठगों का गिरोह, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने की ये अपील

almora property
almora property

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर व्यापर मंडल अध्यक्ष सुशील शाह ने नगर में सक्रीय ठगों के गिरोह के समबन्ध में व्यापारियों को सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा व्यापारियों से व्यापार मंडल निवेदन करता है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति अथवा अनजान व्यक्ति से कोई भी सामान ना लें, क्योंकि नगर में एक गिरोह बाजार में घूम रहा है जो व्यापारियों को माल बेचने के बहाने ठगी का शिकार बना रहा है। अल्मोड़ा में बीते 20 दिनों में ठगी गिरोह ने तीन महिला व्यापारियों को कॉस्मेटिक का सामान बेचने के बहाने ठगा गया है। ठगों द्वारा कॉस्मेटिक और इकोस्पोर्ट्स का सामान सस्ते मूल्य पर बेचने के बहाने ठगा जा रहा है। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा अगर कोई ऐसा बाहरी व्यक्ति आपके पास आता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और व्यापार मंडल को दें और सचेत रहकर सुरक्षित रहे। थोड़े से सस्ते समान के लिए किसी पर भी विश्वास ना करें।

शेयर करें
Please Share this page as it is