घर के बाहर हवाई फायरिंग का आरोप, दी तहरीर

काशीपुर(आरएनएस)। बन्नाखेड़ा चौकी में ग्राम गजरौला निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर उसके घर के सामने फायरिंग करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। ग्राम गजरौला निवासी मान सिंह पुत्र लेखराज ने बन्नाखेड़ा चौकी में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 जून को उसने रंजिश को लेकर तहरीर दी थी जिसके बाद 11 जून की देर रात 5 लोग उसके घर के बाहर अवैध हथियारों से फायरिंग करने लगे और जमकर गाली गलौज की। इस दौरान उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जल्द मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।