घर के आंगन से लापता ढाई वर्षीय मासूम का आज सुबह क्षत-विक्षत शव मिला
नैनीताल। जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट के पास चोपड़ा ग्राम सभा के मटियाली बैंड के पास झाले में अपनी पत्नी मीना राणा और दो पुत्रों 4 वर्षीय पीयूष और करीब ढाई वर्षीय राघव के साथ रहने वाले भानु राणा का छोटा पुत्र राघव शुक्रवार देर शाम करीब 6 बजे भानु का पुत्र राघव घर के आंगन से अचानक गायब हो गया था। शनिवार सुबह उसका शव घर से करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर मिलने की जानकारी आ रही है। बताया जा रहा है कि बच्चे का केवल सिर और एक हाथ ही अभी बरामद हुआ है। ऐसी घटना से बालक के परिवार के साथ क्षेत्र में दुःख के साथ ही भय और गुस्से का माहौल भी है। क्षेत्र में पूर्व में हो चुकी घटनाओं के कारण तय माना जा रहा था कि बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया है। इसलिए रात्रि 11 बजे के बाद तक वन विभाग के कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीण बच्चे की तलाश में जंगल में जुटे रहे, लेकिन तब अंधेरा गहरा होने की वजह से बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। अब सुबह-सुबह बच्चे का शव बरामद हो गया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में दो-तीन पहले गुलदार गांव को जाने वाले रास्ते पर चोपड़ा गांव निवासी मनोज, नरेंद्र और ललित पर झपट गया था। इससे पहले भी जंगल से लगे इस क्षेत्र में गुलदार की लगातार आवक बनी हुई है। और अब जबकि गुलदार नरभक्षी बन चुका है तो उसका खतरा और बढ़ गया है। क्षेत्रीय लोग गुलदार को पकड़कर उसके आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।