घर का ताला तोडक़र चोरों ने की ज्वैलरी व नगदी साफ

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से अब लोग डरने लगे है। बीते दिन शहर के महादेव मोहल्ला में रामेश्वरी देवी पत्नी स्व. सेन सिंह राणा के घर का ताला तोडक़र चोरों ने ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। बताया गया कि घटना उस समय हुई जब, रामेश्वरी देवी और उनका बेटा बाजार गए हुए थे। इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ कर दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के कुंडल के साथ ही सात हजार रुपएपर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने इसी घर के बगल के घर में भी ताले तोड़े किंतु चोरी करने से पहले ही वह वहां पकड़े जाने के भय से भाग गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। कोतवाल केएस बिष्ट ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। यह क्षेत्र राजस्व क्षेत्र में आने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। वहीं इससे पूर्व बेलणी में भी हाल में दो चोरी की घटनाएं हो चुकी है, इसमें लाखों की नगदी व गहने चोरी हुए, किंतु चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version