रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विस में चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

रुद्रप्रयाग। विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही अब चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के प्रचार जत्थे और वाहन के चुनावी शोर के चारों ओर चुनावी माहौल दिखने लगा है। हर प्रत्याशी अपनी स्थिति को मजबूत स्थिति में रखने के प्रयासों में जुटे हैं। रुद्रप्रयाग जिले की दोनों विधानसभाओं में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है। जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशी अपनी स्थिति के आंकलन की चर्चाएं भी करने लगे हैं। हालांकि अभी जी तोड़ मेहनत जारी है। गांव-गांव में चुनावी प्रचार दल जनसम्पर्क में जुटे हैं। भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी, आप, माकपा, भाकपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक लगातार गांव-गांव में घूम रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब पोस्टर बैनर और पाम्पलेट दिखने लगे हैं। इधर, गांव हो या शहरी कस्बा सभी जगहों पर प्रत्याशियों के भाग्य और उनके भविष्य को लेकर चुनावी चर्चाएं भी शुरू हो गई है। मतदान के लिए शेष बचे सात दिनों में प्रत्याशी और भी पसीना बहाने की रणनीति बना रहे हैं ताकि अब तक उनके द्वारा की गई मेहनत को यथावत रखा जा सके। कोई अन्य प्रत्याशी इसमें उलटफेर न कर सके।


Exit mobile version