घर-घर जाकर शिक्षकों ने एडमिशन की अपील की
श्रीनगर गढ़वाल। जनपद के अंतर्गत इन दिनों सरकारी विद्यालयों ने छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने-अपने स्तर से सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी में शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर छात्रों को प्रवेश दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की हुई है। यहां शिक्षकों ने दो दिन में 22 छात्र-छात्राओं को घर-घर जा कर प्रवेश दिया है। उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी में घर-घर जा कर प्रवेश दिलाने प्रक्रिया के तहत विद्यालय के शिक्षकों ने बीती शनिवार और रविवार को दो दिन में सेवित क्षेत्र के अंतर्गत बड़ोगी गांव में 5 छात्राओं को प्रवेश दिलाया है, जबकि गोदीन गांव में 4 छात्रों को , खमुंडी तल्ली गांव में 4 छात्रों को तथा खमुंडी मल्ली गांव में 9 छात्र/छात्राओं को घर मे ही जाकर प्रवेश दिलाया है। साथ ही ग्रामीणों एवं अभिभावकों को उत्तराखंड सरकार की ओर से छात्रों को उपलब्ध सुविधा की जानकारी भी दी गयी। जीआईसी कंडारी के शिक्षक विनोद मल्ल एवं फौजदार सिंह ने गांव में अभिभावकों को बताया गया कि सरकारी विद्यालय में एमडीएम, पाठ्य पुस्तकें, छात्रवृत्ति, जूते एवं बस्ते तक छात्रों को निशुल्क देने की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है और विद्यालयों में उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षण का कार्य किया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए किए जा रहे इस तरह के सराहनीय प्रयास की विद्यालय प्रधानाचार्य नितेश चौहाण, खण्ड शिक्षा अधिकारी जोधराम सुजायक व एससीआरटी निदेशक सीमा जौनसारी द्वारा सराहना करने के साथ ही खुशी जाहिर की है।