सीएमओ पौड़ी ने किया सोशल वर्करों को सम्मानित

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीचिंग बेस चिकित्सालय के एमएसडब्ल्यू वर्करों को निक्षय मित्र के रूप में बेहतर कार्य करने पर सीएमओं पौड़ी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सोशल वर्कर प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त अभियान के तहत बेस चिकित्सालय में निक्षय मित्र बनकर हास्पिटल में पंजीकृत मरीजों को हर महीने पोषण किट वितरण के साथ उन्हें टीबी बीमारी से पूर्ण मुक्त होने के लिए उचित परामर्श भी दे रहे हैं। जिस पर मेडिकल सोशल वर्कर बिजेन्द्र सिंह, विजय जमलोकी, जतिन सिंह कहेड़ा, भवतोष धर को सम्मानित किया गया।


Exit mobile version