सूचना का अधिकार अधिनियम की दी जानकारी

पौड़ी। सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला के नोडल एवं पीएम स्वजल दीपक रावत ने लोक सूचना अधिकारियों, विभागीय अपीलीय अधिकारियों को आरटीआई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षागृह में आयोजित सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लोक सूचना अधिकारियों को आरटीआई के तहत निहित प्रावधानों, नियमों की गहनता से जानकारी प्राप्त करने को कहा। कहा कि कार्यशाला में आरटीआई के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा जो भी जानकारी दी जा रही है। लोक सूचना अधिकारी उस जानकारी को ध्यान से सुने जिससे सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा सूचना मांगे जाने पर सटीक व शुद्ध रूप में सूचना उपलब्ध कराई जा सके।


Exit mobile version