घास काटने गई महिला विद्युत लाइन की चपेट में आने से घायल

टिहरी। 33 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से उमा देवी पत्नी त्रिलोक सिंह, निवासी ग्राम मुनेठ घायल हो गई। घटना रविवार सुबह उस समय हुई जब वह घास काटने जंगल गई थी। बताया गया है कि मुनेठ गांव के जंगलों से 33 हजार केवी की लाइन गुजरती है। महिला यहां एक पेड़ से चारा पत्ती काटने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गयी। गनीमत रही कि करंट लगते ही लाइन ट्रीपिंग हो गई, जिससे महिला की जान बच गयी। जंगलों से गुजर रही विद्युत लाइन ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। विद्युत विभाग ने लंबी स्पान की लाइनें बिछाई हुई हैं। किंतु उन पर सुरक्षा उपाय नहीं किये गये हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष जाहिर किया है। ग्राम प्रधान रजनी देवी ने घटना की रिपोर्ट थाने में की है। थाना प्रभारी संजय मिश्रा का कहना है कि इसमें जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।